Saturday , December 6 2025

कानपुर देहात में नई एसपी श्रद्धा पांडे का कड़ा संदेश – अपराध पर जीरो टॉलरेंस, महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता

कानपुर देहात में नई पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रद्धा पांडे ने पदभार ग्रहण करते ही अपनी कार्यशैली का स्पष्ट रोडमैप पेश किया है। चार्ज संभालते ही उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर जिले की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने का भरोसा दिलाया।

एसपी श्रद्धा पांडे ने साफ कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने चेतावनी भरे लहज़े में कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त और प्रभावी कार्रवाई करेगी।

महिलाओं की सुरक्षा पर खास फोकस

श्रद्धा पांडे ने कहा कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह की छेड़छाड़, उत्पीड़न या महिला अपराध की शिकायत पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।

थानों में पारदर्शिता और जनता की सुनवाई

नई एसपी ने कहा कि जिले के सभी थानों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण होगा।

पुलिस-जनता के बीच भरोसे पर जोर

अपनी पहली ही प्रेस वार्ता में एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास और समन्वय को और मजबूत किया जाएगा। उनका मानना है कि बेहतर पुलिसिंग तभी संभव है, जब जनता पुलिस पर भरोसा करे और पुलिस जनता के साथ खड़ी नज़र आए।

जिले की कानून-व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम

कानपुर देहात में नई एसपी का यह सख्त और स्पष्ट रुख कहीं न कहीं जिले की कानून-व्यवस्था को नया आयाम देने वाला साबित हो सकता है। स्थानीय लोग भी उनकी कार्यशैली से उम्मीद लगाए हुए हैं कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ आम जनता को बेहतर सुरक्षा और त्वरित न्याय मिलेगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …