Saturday , December 6 2025

रायबरेली में बारिश बनी आफत: कच्चा मकान ढहा, एक व्यक्ति समेत सात बकरियां मलबे में दबीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई गुहार

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में देर रात से हो रही लगातार बारिश ने तबाही मचा दी। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के टूक गांव में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के कारण गांव के एक गरीब परिवार का कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में घर में मौजूद एक व्यक्ति और उसकी सात बकरियां मलबे के नीचे दब गईं।

गांववालों ने जैसे ही आवाज सुनी, तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने में मदद की और दबे हुए लोगों व मवेशियों को बाहर निकाला। हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और लोगों के बीच डर का माहौल बन गया।

पीड़ित परिवार का आरोप

मकान गिरने से प्रभावित परिवार का कहना है कि सरकारी योजना में पात्रता सूची में उनका नाम होने के बावजूद उन्हें अब तक पक्का मकान का लाभ नहीं मिला। मजबूरी में वे बरसों से कच्चे मकान में ही रह रहे थे। पीड़ित ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई और कहा कि अगर समय पर सरकारी आवास मिल जाता तो आज यह हादसा नहीं होता। उन्होंने प्रशासन से तुरंत मदद और न्याय की गुहार लगाई।

गांववालों ने जताई नाराजगी

गांव के लोगों ने भी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिलना चाहिए, लेकिन अफसरों की उदासीनता के चलते लोग अभी भी कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यह हादसा प्रशासन की अनदेखी का नतीजा है।

प्रशासन के लिए सबक

इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत उजागर कर दी है। जहां सरकार गरीबों के लिए आवास योजना चला रही है, वहीं पात्र लोग भी इससे वंचित रह जा रहे हैं। लगातार बारिश से ऐसे हादसों का खतरा और भी बढ़ जाता है।

गांववाले और पीड़ित परिवार अब प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द से जल्द उन्हें मदद मिल सके और सुरक्षित आवास की सुविधा दी जा सके, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …