छिबरामऊ।
कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के महमूदपुर जागीर गांव के रहने वाले पीआरडी जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। जवान की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि सूचना देने के बावजूद कोई भी अधिकारी जवान के घर नहीं पहुंचा।
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत
महमूदपुर जागीर निवासी सुधीर (पीआरडी जवान) 24 अगस्त को छिबरामऊ नगर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। अगले ही दिन यानी 25 अगस्त को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने तत्काल उन्हें छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया।
हालत नाज़ुक देख किया गया रेफर
अस्पताल के डॉक्टरों ने सुधीर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें सफाई होते हुए लखनऊ ले गए। राजधानी के एक निजी अस्पताल में सुधीर का इलाज चल रहा था। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद शनिवार रात उनकी मौत हो गई।
सूचना के बावजूद नहीं पहुंचे अधिकारी
परिजनों का आरोप है कि सुधीर की बिगड़ती हालत और फिर मौत की जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन किसी ने भी सुधीर के परिवार का हालचाल तक लेने की ज़रूरत नहीं समझी। जवान की मौत के बाद परिवार पूरी तरह टूट गया है।
गांव में मातम, परिवार में कोहराम
सुधीर की मौत की खबर लगते ही पूरे महमूदपुर जागीर गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने भी अधिकारियों की उदासीनता पर नाराजगी जताई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal