Friday , December 5 2025

यूपी में महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराधों में बेतहाशा बढ़ोतरी – कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना

कन्नौज।
कन्नौज जिले के छिबरामऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर हुसैन एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध के मामलों में उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे ऊपर है।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ जितने अपराध दर्ज होते हैं, उनमें से लगभग 15 प्रतिशत अपराध अकेले उत्तर प्रदेश में घटित होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का शायद ही कोई जनपद ऐसा हो जहां रोजाना किसी न किसी प्रकार का जघन्य अपराध सामने न आता हो।

शाकिर हुसैन ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सामाजिक अपराध अतीत में लगभग समाप्त हो चुके थे, वे मौजूदा शासनकाल में फिर से पनपने लगे हैं। उनका कहना था कि सरकार अपराध नियंत्रण में नाकाम रही है और जनता असुरक्षित महसूस कर रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार केवल दिखावटी स्तर पर किया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि महिलाओं और दलितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ, वरना जनता भाजपा सरकार को माफ नहीं करेगी।

बाइट – जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर हुसैनी (कांग्रेस)

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …