श्रावस्ती में यूरिया खाद बेचने में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है खाली गोदाम… और कागज़ों पर कारोबार! डीएम अजय द्विवेदी के निर्देश पर जिला प्रशासन की जांच में पूरे खेल का खुलासा हुआ है। जिसमें 7 थोक खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।
श्रावस्ती से लाइसेंस लेकर बहराइच में सप्लाई…यही था वो खेल, जिससे किसानों को महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर किया गया। डीएम अजय कुमार द्विवेदी की सख़्त जांच में ये फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। गोदाम श्रावस्ती में दिखाए गए, लेकिन असल वितरण बहराइच से होता रहा। आधा दर्जन से अधिक गोदाम खाली मिले – मतलब साफ है कि खेल सिर्फ कागज़ों पर चल रहा था। जांच में 7 थोक खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं –
इकौना ब्लॉक से अन्नराज खाद भंडार, गिलौला से बाबूलाल अंबर, जमुनहा से सुरजमल मोहनलाल ट्रेडर्स, भिनगा से श्रीकृष्ण मोहनलाल, रत्नापुर से मेसर्स मोहनलाल संतसरी समेत 2 अन्य का लाइसेंस निरस्त किया गया है।
अब बड़ा सवाल –
क्या इस खेल में सिर्फ दुकानदार शामिल थे या कहीं बड़ा नेटवर्क भी है?
क्या खाद माफिया और अफसरों पर भी कार्रवाई होगी?
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal