Saturday , December 6 2025

कन्नौज: सरकारी आवासों पर बुलडोजर की आहट से दहशत, ग्रामीण पहुंचे विधायक के साथ डीएम कार्यालय

कन्नौज जनपद के तिर्वा तहसील क्षेत्र के पुराराय गांव में बुलडोजर की आशंका ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। शासन की ओर से नोटिस मिलने के बाद गांव के करीब 30 परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले 50-60 सालों से सरकारी आवासों में रह रहे हैं, लेकिन अब प्रशासन इन मकानों को अवैध बताकर गिराने की तैयारी में है।

तहसीलदार ने बताया अवैध, रिश्वत न देने का आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक दिन पहले गांव पहुंचे तहसीलदार ने सभी मकानों को अवैध घोषित कर दिया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उनसे रिश्वत मांगी गई और रिश्वत न देने पर मकानों पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी गई। इस कार्रवाई की खबर फैलते ही पूरे गांव में भय और तनाव का माहौल बन गया है।

विधायक के साथ पहुंचे ग्रामीण

बुलडोजर कार्रवाई की आशंका से डरे-सहमे ग्रामीण गुरुवार को सीधे भाजपा विधायक कैलाश राजपूत के पास पहुंचे। विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें साथ लेकर डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा।

विधायक की सख्त चेतावनी

डीएम से मुलाकात के दौरान विधायक कैलाश राजपूत ने साफ कहा कि किसी भी गरीब परिवार का मकान नहीं गिरना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा – “एक भी गरीब का मकान नहीं गिरने दिया जाएगा, प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से कदम उठाना चाहिए।”

ग्रामीणों की उम्मीदें बंधीं

डीएम को प्रार्थना पत्र देने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। अब उनकी उम्मीदें प्रशासन के फैसले और विधायक की गारंटी पर टिकी हुई हैं। फिलहाल गांव में माहौल तनावपूर्ण है और लोग हर पल इस डर में जी रहे हैं कि कहीं अचानक उनके सिर से छत न छिन जाए।

👉 यह पूरा मामला तिर्वा तहसील क्षेत्र के पुराराय गांव का है, जहां दशकों से रह रहे गरीब परिवारों को अचानक बुलडोजर कार्रवाई का डर सता रहा है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …