Saturday , December 6 2025

गजरौला क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों का आतंक, बुजुर्ग महिला के साथ सड़क पर दुर्व्यवहार – पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल

अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि दुकान पर सामान लेने जा रही एक बुजुर्ग महिला के साथ दबंगों ने बीच सड़क पर न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से अपमानित भी किया। महिला ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उसे सड़क पर गिराकर उसके गुप्तांग पर लात मारी।

पीड़िता का कहना है कि उसने पहले आरोपी के पिता द्वारा खींचे गए अश्लील फोटो का विरोध किया था, जिसके बाद से ही आरोपी परिवार उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि अब दबंग युवक उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है और यहां तक कह रहा है कि वह सुपारी देकर उसकी हत्या करा देगा।

पीड़िता के मुताबिक, घटना की जानकारी तुरंत गजरौला थाने की पुलिस को दी गई, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इससे ग्रामीणों में पुलिस की निष्क्रियता और दबंगई के खिलाफ गुस्सा साफ झलक रहा है।

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस की चुप्पी से दबंगों के हौसले बुलंद हैं। महिला का कहना है कि अगर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उसे और उसके परिवार को गंभीर खतरा हो सकता है।

ग्रामीणों ने भी घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सच्चाई सामने आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल गजरौला क्षेत्र में इस घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …