फिरोजाबाद जिले के दबरई स्थित जिला मुख्यालय में डूडा विभाग (DUDA) ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए बेरोजगार और असहाय महिलाओं को रोजगार प्रदान किया।
27 अगस्त 2025 को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में शहर मिशन प्रबंधक मनोज कुमार और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में दर्जनों महिलाओं को रोजगार का अवसर सौंपा गया।
कार्यक्रम के तहत महिलाओं को प्रतिमाह ₹3500 का वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें एक जिम्मेदारी भी दी गई है – प्रतिदिन अपनी माँ के नाम से एक पौधे का वृक्षारोपण करना और उसकी देखभाल करना। पौधे की देखरेख तब तक करनी होगी जब तक वह बड़ा और हरा-भरा न हो जाए।
शहर मिशन प्रबंधक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक सहयोग देगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकार को भी बढ़ावा देगी। वहीं, परियोजना अधिकारी ने कहा कि यह रोजगार योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस अवसर पर डूडा विभाग की शहर मिशन प्रबंधक सपना जोशी, शुभम दक्ष, मनोज कुमार सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न महिला सहायता समूहों की बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं।
उपस्थित महिलाओं के चेहरों पर रोजगार मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। कई महिलाओं ने कहा कि इससे उन्हें परिवार चलाने में मदद मिलेगी और साथ ही पर्यावरण के लिए भी वे योगदान दे सकेंगी।
इस अनोखी पहल से दोहरा लाभ मिलेगा – बेरोजगार महिलाओं को आय का साधन और जिले को हरियाली का उपहार। डूडा विभाग की यह पहल अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal