आम आदमी पार्टी के नेता कुंज बिहारी की मौत की खबर पर रामपुर नया गांव से हॉस्पिटल के बाहर घूंघट में पहुंचीं महिलाओं ने उपद्रव शुरू कर दिया था। महिला पुलिस कर्मियों ने जब समझाने की कोशिश की तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। दो दरोगा को महिलाओं ने खींचने की कोशिश भी की।
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व मारपीट में घायल आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुंज बिहारी निषाद (35) की मंगलवार को पूर्वांह्न 11 बजे इलाज के दौरान राजेंद्रनगर स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों-मोहल्लेवालों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा-तोड़फोड़ शुरू कर दी।
परिजनों के अनुसार, 23 अगस्त को कुंज बिहारी ने अपने साले मल्लू निषाद को लगभग एक लाख रुपये का बकाया वसूलने के लिए भेजा था। जब रुपये नहीं मिले तो अगले दिन कुंज बिहारी खुद उधारी मांगने पहुंचे। आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ले के ही अभिषेक पांडेय और उसके साथियों से विवाद हो गया और उन्होंने कुंज बिहारी पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने लाठी, रॉड और पटरे से कुंज बिहारी को पीटकर घायल कर दिया।
आम आदमी पार्टी के नेता कुंज बिहारी की मौत की खबर पर रामपुर नया गांव से हॉस्पिटल के बाहर घूंघट में पहुंचीं महिलाओं ने उपद्रव शुरू कर दिया था। महिला पुलिस कर्मियों ने जब समझाने की कोशिश की तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। दो दरोगा को महिलाओं ने खींचने की कोशिश भी की। इसके बाद जबरिया अस्पताल परिसर में घुसने की कोशिश की। इसी बीच भीड़ में मौजूद कुछ महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को चप्पल भी दिखाईं। पुलिस कर्मियों ने उनका वीडियो भी बनाकर रख लिया है। इस बीच कुछ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।
कुंज बिहारी की मौत की खबर पर पहुंचे परिजनों और मोहल्लेवालों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि इलाज में लापरवाही के कारण कुंज बिहारी की जान गई है। भीड़ ने परिसर में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और अस्पताल की खिड़कियों, दरवाजों और फर्नीचर में तोड़फोड़ की जाने लगी। अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सर्किल की फोर्स व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने हालात को नियंत्रित किया और परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आश्वासन दिया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी गंभीरता से काम कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
घटना के बाद अस्पताल व गांव में तनाव व्याप्त है। एहतियात के तौर पर अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। मृतक कुंज बिहारी राजनीति से भी जुड़े रहे हैं। ऐसे में घटना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। आम आदमी पार्टी से जुड़े स्थानीय नेताओं ने प्रशासन पर लापरवाही और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। वहीं, अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी घटना की निंदा की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
घटना के बाद अस्पताल व गांव में तनाव व्याप्त है। एहतियात के तौर पर अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। मृतक कुंज बिहारी राजनीति से भी जुड़े रहे हैं। ऐसे में घटना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। आम आदमी पार्टी से जुड़े स्थानीय नेताओं ने प्रशासन पर लापरवाही और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। वहीं, अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी घटना की निंदा की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
रामपुर नयागांव निवासी कुंजबिहारी निषाद अपने भाई मनोज कुमार निषाद के साथ बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाते थे। बीते 23 अगस्त को उनका साला हेमंत गांव के पास मकान बनवा रहे अभिषेक से 4200 रुपये बकाया लेने के लिए भेजा था। जहां अभिषेक ने यह कहकर लौटा दिया कि दूसरे स्थान से सस्ता मटेरियल मिल रहा है। आरोप है कि कुंजबिहारी देर शाम जब रुपये मांगने गए तो अभिषेक पांडेय ने अपने पिता हिमालय पांडेय व 10–12 अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्हें पीटकर घायल कर दिया। परिजन उन्हें उपचार के लिए पहले मेडिकल कॉलेज ले गए। इसके बाद उन्हें राजेंद्रनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि कुंजबिहारी के सिर की हड्डियां फ्रेक्चर हो गईं और कई नशे क्षतिग्रस्त हो गई थीं। डॉक्टरों ने 24 अगस्त को ऑपरेशन किया था।
मृतक के भाई मनोज का आरोप है कि कुंज बिहारी की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पत्नी रिंकी से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया। बाद में उसमें यह लिख दिया कि कुंजबिहारी सड़क हादसे में घायल हुआ था। हालांकि पुलिस ने परिजनों को दर्ज केस की कॉपी देते हुए झूठी सूचना होने की बात कही। इसके बाद परिजन लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट करते हुए लोगों से हंगामा न करने की अपील। लेकिन लोग उनकी अपीलों को दरकिनार करते हुए हंगामा करते रहे।
मारपीट मामले में कुंज बिहारी ने दो नामजद समेत 12 से अधिक लोगों पर केस दर्ज कराया था। इसमें नामजद अभिषेक पांडेय, उसके पिता हिमालय पांडेय शामिल हैं। इसमें एक आरोपी सहजनवां निवासी अर्जुन को क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ चल रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal