वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से आज पूर्वांचल को नई सौगात मिली। गाड़ी संख्या 22489 वंदे भारत एक्सप्रेस को आज विधिवत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर स्टेशन परिसर उत्साह और गर्व से गूंज उठा।
इस नई ट्रेन सेवा के शुरू होने के साथ ही वाराणसी से चलने और गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या अब सात हो गई है, जो काशीवासियों और पूरे पूर्वांचल के लिए गौरव का क्षण है। तेज रफ्तार और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह ट्रेन यात्रियों को न सिर्फ़ आरामदायक यात्रा का अनुभव कराएगी, बल्कि समय की भी बचत करेगी।
इस ऐतिहासिक पहल के लिए काशीवासियों ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री जी की दूरदृष्टि और रेल मंत्री जी के प्रयासों से ही आज पूर्वांचल आधुनिक रेल सुविधाओं से सशक्त हो रहा है।
इस अवसर पर वाराणसी के महापौर श्री अशोक तिवारी, कैंट विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष वाराणसी श्री हंसराज विश्वकर्मा और विधान परिषद सदस्य श्री धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस काशी सहित पूरे पूर्वांचल की विकास यात्रा को नई रफ्तार देगी।
जनप्रतिनिधियों और आम यात्रियों ने उम्मीद जताई कि इस तरह की आधुनिक ट्रेनें न सिर्फ़ क्षेत्रीय विकास को गति देंगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार के क्षेत्र में भी वाराणसी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal