Friday , December 5 2025

उन्नाव : खाद वितरण के दौरान बवाल, समितियों के पदाधिकारी सड़क पर उतरे

उन्नाव जनपद में सहकारी समितियों के पदाधिकारी उस समय आक्रोशित हो गए जब खाद वितरण के दौरान उनसे अभद्रता और गाली-गलौज की घटना सामने आई। मामला गंज मुरादाबाद क्षेत्र के खभौली और बांगरमऊ तहसील के नौबतपुर का है, जहां खाद वितरण केंद्र पर पदाधिकारियों के साथ न केवल अभद्र व्यवहार किया गया बल्कि तोड़फोड़ भी की गई।

आक्रोशित पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ के बैनर तले एकजुट होकर सड़क पर प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक खाद वितरण का कार्य बाधित रहेगा।

प्रदर्शनकारी पदाधिकारियों ने प्रशासन पर भी सवाल उठाए और कहा कि लगातार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सुरक्षा और सम्मानजनक माहौल सुनिश्चित नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

बाइट –

खाद वितरण करने वाले पदाधिकारी
“हम लोग किसानों तक खाद पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन लगातार हमारे साथ गाली-गलौज, अभद्रता और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। जब तक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, हम खाद वितरण नहीं करेंगे। हमारी मांग है कि प्रशासन हमें सुरक्षा प्रदान करे और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करे।”

👉 यह विवाद अब किसानों के लिए भी परेशानी का कारण बन गया है, क्योंकि खाद वितरण ठप होने से आगामी रबी फसल की तैयारी प्रभावित हो सकती है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …