Friday , December 5 2025

पीलीभीत हादसा : स्कूली बच्चों से भरी वैन पोल से टकराई, 3 गंभीर घायल

पीलीभीत जिले में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक ईको कार (स्कूल वैन) अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पोल और घर की बाउंड्री तोड़ते हुए पास स्थित मंदिर में जा घुसी। इस हादसे में वैन में सवार 12 बच्चों में से 3 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे का दृश्य

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भोपतपुर मोड़ के पास वैन अचानक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में पहले विद्युत पोल से टकराई। इसके बाद वैन सीधे एक मकान की बाउंड्री और मंदिर की दीवार से जा भिड़ी। हादसे में वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मंदिर की दीवार व पोल भी टूटकर गिर पड़े। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और आसपास मौजूद लोग बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए।

घायलों का इलाज

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से 3 गंभीर रूप से घायल बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाकी बच्चों को हल्की चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है।

मकान मालिक ने दी तहरीर

मकान मालिक ने बताया कि वैन की टक्कर से उनके मकान की बाउंड्री व मंदिर की दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना के संबंध में उन्होंने थाना बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी है।

जिम्मेदारी पर उठे सवाल

हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में परिवहन विभाग और स्कूल प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल वैन पर विभागीय कार्रवाई नहीं होने से आए दिन ऐसे हादसे होते हैं। कई बार शिकायत के बावजूद स्कूली वाहनों की फिटनेस और ड्राइवर की योग्यता पर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलने पर थाना बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और घायलों का उपचार कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …