Friday , December 5 2025

श्रावस्ती में कजरी तीज पर श्रद्धा का सैलाब, पांडवकालीन शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

श्रावस्ती से बड़ी खबर है, जहां कजरी तीज के पावन अवसर पर आस्था और श्रद्धा का अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला। पांडवकालीन शिव मंदिर परिसर शिवभक्ति में सराबोर हो गया है। बीती रात से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था, और रात्रि 12 बजे से ही “बोल बम” और “हर-हर महादेव” के गगनभेदी जयकारों ने पूरे वातावरण को शिवमय कर दिया।

सुबह होते-होते मंदिर परिसर के बाहर करीब 2 किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं, जिसमें महिला और पुरुष श्रद्धालु पूरे उत्साह और आस्था के साथ अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। किसी ने कांवड़ के माध्यम से बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित किया, तो कोई अपने हाथों में जल कलश लेकर शिवलिंग का जलाभिषेक करने को आतुर नजर आया।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। पूरे मेले क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को चार सेक्टर मजिस्ट्रेट और छह जोनल मजिस्ट्रेट की देखरेख में संभाला जा रहा है। वहीं, SSB और PAC के जवान भी पूरी सतर्कता से तैनात हैं। इसके साथ ही सिविल ड्रेस में सुरक्षा कर्मियों को भीड़ पर नजर बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है।

स्वयं पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति की प्रार्थना भी की।

स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मुस्तैदी से तैनात है। मंदिर परिसर और आस-पास स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

श्रद्धा का अद्भुत नजारा

कजरी तीज के इस महापर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति देखते ही बन रही है। पूरा मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के उद्घोष से गूंज रहा है। भक्तों का मानना है कि जब श्रद्धा की डोर दिल से जुड़ जाती है, तो पूरा वातावरण शिवमय हो उठता है।

श्रावस्ती का यह धार्मिक आयोजन न केवल आस्था और विश्वास का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कजरी तीज जैसे पर्व समाज को भक्ति, सद्भाव और भाईचारे की अनूठी मिसाल देते हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …