Friday , December 5 2025

औरैया: कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा सभागार

औरैया।
दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित भव्य कवि सम्मेलन ने नगरवासियों को साहित्य और भावनाओं के रंग में रंग दिया। देर रात तक चले इस कवि सम्मेलन में एक से बढ़कर एक कवियों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत कवि शशि श्रेया ने सरस्वती वंदना से की। उनकी मधुर वाणी और सुरों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिकता और संस्कृति से जोड़ दिया। इसके बाद मंच पर आए युवा कवि आदित्य जैन, जिन्होंने देशभक्ति की कविताओं से सभा में जोश भर दिया। उनके हर शब्द पर लोगों की तालियां गूंज उठीं और श्रोताओं के चेहरे पर देशप्रेम की चमक साफ दिखाई दी।

इसके बाद मंच पर पहुंचे कवि अजय अंजाम, जिन्होंने अपनी मशहूर मेवाड़ी कविता सुनाकर युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने जब वीरता और पराक्रम के प्रतीक चेतक के बलिदान की गाथा सुनाई, तो श्रोताओं की आंखें नम हो गईं।

कवि अकबर ताज ने भगवान श्रीराम की महिमा का बखान कर सभागार को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। उनकी कविताओं में भक्ति और आस्था का संगम दिखा, जिसे सुनकर श्रोताओं ने तालियों और जयघोष से स्वागत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कवियों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की। हर कवि की अलग-अलग शैली और विषय ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि इस कवि सम्मेलन का उद्देश्य समाज में साहित्य और संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ाना और युवाओं को सकारात्मक दिशा देना है।

नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने सभी कवियों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में ऊर्जा और एकता का संचार करते हैं।

देर रात तक चले इस कार्यक्रम में तालियों की गूंज और कविताओं की प्रतिध्वनि ने इसे यादगार बना दिया। लोगों ने आयोजन को ऐतिहासिक और भावनात्मक बताया और कहा कि ऐसे आयोजनों की परंपरा आगे भी जारी रहनी चाहिए।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …