कन्नौज जनपद में पुलिस को साइबर ठगी करने वाले एक बड़े गैंग के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऑनलाइन गेमिंग एप्स के जरिए ठगी करने वाले 10 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 76 हज़ार रुपये नगद, 13 मोबाइल फोन, 18 क्रेडिट कार्ड और 2 लग्ज़री कारें बरामद की हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये साइबर ठग ऑनलाइन गेमिंग के बहाने लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे थे। गैंग का नेटवर्क बेहद संगठित है और ये लोग लोगों को लालच और प्रलोभन देकर धीरे-धीरे उनकी मेहनत की कमाई को हड़प लेते थे।
एसपी कन्नौज विनोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह गैंग तकनीकी रूप से बेहद चालाक है और अलग-अलग जगहों पर फैला हुआ था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस उनकी पूरी नेटवर्किंग खंगालने में जुटी है।
एसपी ने कहा कि आम जनता को भी जागरूक रहना चाहिए और किसी भी तरह की संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑनलाइन गेमिंग एप्स में पैसे निवेश करने से बचना चाहिए। पुलिस अब इस पूरे गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुटी है और जल्द ही इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal