श्रावस्ती जिले में आज पंचायत सहायकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय भिनगा में आयोजित इस प्रदर्शन में पंचायत सहायक संघ के बैनर तले दर्जनों सहायकों ने भाग लिया और अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की। प्रदर्शनकारियों ने ज़िलाधिकारी अजय द्विवेदी और जिला पंचायतराज अधिकारी (DPRO) को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उनकी मांगों और समस्याओं को स्पष्ट किया गया।

हमारे संवाददाता अतुल पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक, पंचायत सहायकों का मुख्य मुद्दा सरकार द्वारा उन्हें सौंपा गया एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे (Digital Crop Survey) का कार्य है।
पंचायत सहायकों की समस्याएँ:
-
कर्मचारियों के पास स्मार्टफोन या जीपीएस सपोर्टेड मोबाइल जैसी तकनीकी सुविधाओं का अभाव है।
-
एक ही कर्मचारी पर पूरे ग्राम पंचायत सचिवालय का भार डाल दिया गया है।
-
क्रॉप सर्वे के अलावा अन्य विभागीय कार्य भी उन्हें थोपे जा रहे हैं।
-
पारिश्रमिक बेहद कम है, जो किए जा रहे कार्यों के बोझ के अनुरूप बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है।
-
सबसे बड़ी चिंता यह है कि पंचायत सहायकों पर अतिरिक्त कार्यों का दबाव पड़ने से पंचायत राज विभाग के मूल कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
पंचायत सहायक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सोनी ने कहा कि, “हम लगातार प्रशासन से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन हमारी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकला। हम चाहते हैं कि हमारी तकनीकी सुविधाओं, पारिश्रमिक और कार्यभार को लेकर उचित कदम उठाए जाएँ।”
प्रदर्शन के दौरान उपस्थित पंचायत सहायकों ने जोर देकर कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे और बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस प्रदर्शन ने प्रशासन के सामने पंचायत सहायकों की मुश्किलों को उजागर किया है और ज़िले में यह विषय चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal