Friday , December 5 2025

सरयू की कटान में बह गया 246 बच्चों का भविष्य, नदी में समा गया स्कूल

सरयू की लहरें तेजी से कटान कर रही हैं। बुधवार को एक स्कूल समेत सैकड़ों बीघा जमीन के साथ तीन मजरों के अस्तित्व खत्म हो गए।

सीतापुर के ब्लॉक रामपुर मथुरा क्षेत्र में सरयू नदी की लहरें तेजी से कटान कर रही हैं। बुधवार को कटान ने तबाही की नई इबारत दर्ज कर दी। एक स्कूल समेत सैकड़ों बीघा जमीन के साथ तीन मजरों के अस्तित्व खत्म हो गए।

रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शुकुलपुरवा का कंपोजिट विद्यालय सरयू की कटान में नदी में समा गया। इसमें 246 बच्चे पंजीकृत हैं। वहीं, ग्राम पंचायत के मजरे कुन्ना पुरवा, रामरूप पुरवा, लोधन पुरवा का कटान की जद में आकर अस्तित्व समाप्त हो गया। करीब 50 घर कटान की भेंट चढ़ गए।

बेघर हुए लोगों को अभी तक कोई राहत सामग्री मुहैया नहीं करायी जा सकी है। कटान तेज होने से इलाके में दहशत का माहौल है। महमूदाबाद तहसीलदार अनिल कुमार ने भी बताया कि अभी खाद्य सामग्री की व्यस्था नहीं हो पाई है। लेखपाल को मौके पर भेजा गया है, जिन लोगों के घर कटे है उनके लिए तिरपाल की व्यस्था की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …