बलरामपुर। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में मंदबुद्धि और मूकबधिर युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद से दोनों आरोपी लगातार जगह बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे थे। बुधवार सुबह गश्त के दौरान पुलिस टीम ने दोनों को क्षेत्र में देखा।
जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों आरोपियों ने भागने का प्रयास किया और इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। घायल आरोपियों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर आरोपियों को सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal