Saturday , December 6 2025

स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के नारों से गूंजाया शहर

फर्रुखाबाद। स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की भागीदारी में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 2 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आयोजित की गई थी।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में फतेहगढ़ के प्रमुख स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, साथ ही सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स, पीआरडी, होमगार्ड और पुलिसकर्मी शामिल हुए।

भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों से गूंजती इस रैली में बच्चे आजादी के सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए बैंड बाजे के साथ सबसे आगे थे। ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी गई और सुरक्षा हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा दो एंबुलेंस भी तैनात की गई थीं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक कपिल कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपम अवस्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह यात्रा देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ ही हर नागरिक के दिल में अपने देश के प्रति गर्व की भावना पैदा करेगी। इस अभियान के माध्यम से लोग अपने घरों और समाज में तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

यह तिरंगा यात्रा पूरे शहर में देशभक्ति की गूंज बनकर लोगों को एकजुट करती नजर आई।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …