Saturday , December 6 2025

यमुना और लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा ग्वालियर हाईवे, ट्रक ले-बाय के निर्माण के लिए जारी हुआ बजट

आगरा के फतेहाबाद रोड को देवरी रोड से जोड़ने वाले इनर रिंग रोड का दूसरे चरण में 11.23 करोड़ से ट्रक ले-बाय का निर्माण होगा। इसके निर्माण से ट्रकों के जाम से शहर को निजात मिल जाएगी। शहर में आने वाले भारी वाहनों को इनर रिंग रोड होकर ग्वालियर और एक्सप्रेस-वे से गुजारा जा सकेगा। ताजमहल का दीदार करने के लिए आने वाले पर्यटकों की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कवायद शुरू कर दी है। फतेहाबाद रोड को देवरी रोड से जोड़ने वाली इनर रिंग रोड के दूसरे चरण में 11.23 करोड़ रुपये से ट्रक अड्डा बनेगा। इससे शहर में यातायात का दबाव तो कम होगा ही हादसे भी रुकेंगे। वहीं, भारी वाहनों को शहर की बजाय इनर रिंग रोड ग्वालियर और यमुना व लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुजारा जाएगा।

यातायात का दबाव कम करने और ताजमहल तक यातायात को सुगम बनाने के लिए तीन चरण में शहर के बाहर से 23 किमी लंबी इनर रिंग रोड का निर्माण हो रहा है। तीन चरण में शहर के बाहर से 23 किमी लंबी इनर रिंग रोड का निर्माण हो रहा है। पहले चरण के लिए करीब 10 किमी लंबे इनर रिंग रोड का उद्घाटन हो चुका है।
इसके बाद फतेहाबाद रोड को यमुना एक्सप्रेस-वे और लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा चुका है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ट्रक ले-बाय के निर्माण के लिए 11.23 करोड़ रुपये में से 5.42 करोड़ की पहली किस्त एडीए को जारी कर दी है। दूसरा चरण देवरी रोड से फतेहाबाद रोड को जोड़ेगा। करीब सात किमी लंबे दूसरे चरण के निर्माण पर 250 करोड़ रुपये की लागत आई है।

तीसरे चरण में फतेहाबाद रोड को रोहता नहर पर ग्वालियर हाईवे से जोड़ा जाएगा। आठ किमी लंबे तीसरे चरण का निर्माण एनएचएआई से कराया जा रहा है। इसके दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। 8 लेन की इनर रिंग रोड पर दूसरे चरण में ट्रक ले-बाय बनाने के लिए अप्रैल 2025 में एडीए ने स्वीकृति दी थी। इसके बाद एनएचएआई ने 5.42 करोड़ की किस्त जारी की। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि ट्रक ले-बाय के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। तकनीकी जांच के बाद निविदा स्वीकृत होगी। सितंबर तक ट्रक ले-बाय का निर्माण शुरू होगा।

एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा ग्वालियर हाईवे
इनर रिंग रोड के तीसरा चरण का निर्माण पूरा होने पर यमुना और लखनऊ एक्सप्रेस-वे ग्वालियर हाईवे से जुड़ जाएंगे। ग्वालियर हाईवे को भी एनएचएआई 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में तब्दील करने जा रहा है। ऐसे में इनर रिंग रोड तीन एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगी। जन प्रहरी संस्था संयोजक नरोत्तम सिंह शर्मा का कहना है कि ट्रक ले-बाय के निर्माण से इनर रिंग रोड पर ट्रक दुर्घटनाएं कम होंगी। लंबी दूरी के ट्रक चालक आराम कर सकेंगे। ग्वालियर और नोएडा व लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को सिकंदरा हाईवे होकर गुजरने की बजाय इनर रिंग रोड से गुजारा जा सकेगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …