Friday , December 5 2025

जनता दल यूनाइटेड ने कन्नौज जिला अध्यक्ष की घोषणा की, एडवोकेट भूपेंद्र सिंह तोमर को सौंपी गई जिम्मेदारी, समर्थकों में खुशी की लहर

कन्नौज।
जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूती देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कन्नौज जिले के नए जिला अध्यक्ष की घोषणा की है। पार्टी की ओर से यह अहम जिम्मेदारी एडवोकेट भूपेंद्र सिंह तोमर को सौंपी गई है। इस नियुक्ति की औपचारिक घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने की।

जैसे ही यह सूचना समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं तक पहुँची, तोमर के आवास और कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लग गया। समर्थकों ने फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया और मिठाइयाँ बांटकर खुशी का इजहार किया। कार्यालय परिसर में ढोल-नगाड़ों की गूंज और जयघोष के साथ भूपेंद्र सिंह तोमर का अभिनंदन किया गया। वहीं, फोन और सोशल मीडिया के जरिए भी उन्हें सैकड़ों की संख्या में शुभकामनाएँ प्राप्त हुईं।

इस अवसर पर एडवोकेट भूपेंद्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,
“यह जिम्मेदारी सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हम सबकी है। हम सबको मिलकर जिले में पार्टी को मजबूत करना है और जनता के हितों के लिए निरंतर कार्य करते रहना है। जनता ही हमारी प्राथमिकता है।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे जमीन से जुड़कर, जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और हल करेंगे। उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,
“जिस विश्वास के साथ पार्टी ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा। मेरी प्राथमिकता संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और आमजन के मुद्दों को प्राथमिकता देना होगी।”

इस मौके पर जिला और ब्लॉक स्तर के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने अपने नए अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के भविष्य को लेकर नई ऊर्जा और जोश महसूस किया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …