रायबरेली: जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक मासूम बच्ची को संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत अवस्था में पाया गया। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेवती राम तालाब के पास की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने जब बच्ची को बेहोशी की हालत में देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर तुरंत डायल 112 पुलिस पहुंची और बिना देर किए बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला अस्पताल में महिला पुलिसकर्मी की निगरानी में बच्ची का इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
पुलिस प्रशासन ने बच्ची के परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि बच्ची इस हालत में वहां कैसे पहुंची। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके।
शहर कोतवाली पुलिस का कहना है कि बच्ची की पहचान कराने की प्रक्रिया भी चल रही है। अगर किसी को बच्ची के बारे में जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग आशंकित हैं कि कहीं यह किसी अपराध से जुड़ा मामला तो नहीं है।
फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और बच्ची के पूरी तरह स्वस्थ होने का इंतजार किया जा रहा है ताकि उससे पूछताछ की जा सके और असल सच्चाई सामने लाई जा सके।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal