बरेली में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को डराने के लिए फेसबुक पर सुसाइड का ड्रामा किया। फिर कमरा और मोबाइल फोन बंदकर सो गया। मेटा से अलर्ट मिलने पर जब पुलिस युवक के घर पहुंची तो दंग रह गई। 
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी फाल्तूनगंज में एक युवक ने ऐसी करतूत की, जिससे उसके परिजनों से लेकर पुलिस तक हैरत में पड़ गई। मेटा ने अलर्ट भेजा तो हकीकत पता लगी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थाने में उससे पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि पुलिस को मेटा से अलर्ट मिला कि उनके क्षेत्र में किसी युवक ने पंखे के सहारे फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने लोकेशन निकाली और कालीबाड़ी फाल्तूनगंज में हरिशंकर उर्फ नन्हा के घर पहुंची। इनके बेटे ध्रुव राजपूत के बारे में जानकारी की तो पता लगा कि वह अपने कमरे में है।
फेसबुक आईडी पर मिला वीडियो
पुलिस ने गेट खुलवाया तो गेट नहीं खुला। ध्रुव का मोबाइल फोन भी बंद था तो परिजन भी घबरा गए। पुलिस ने फेसबुक आईडी से मिला वीडियो देखा, जिसमें ध्रुव पंखे पर लटकता दिखाई दे रहा है। कैप्शन में गुड बॉय जिंदगी लिखा था। काफी देर बाद गेट खुला तो पता लगा कि ध्रुव अंदर सो रहा था। उसके बिस्तर के ऊपर कपड़े का फंदा फंखे से लटक रहा था। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए उससे पूछताछ की। इस पर ध्रुव ने बताया कि वह एक लड़की से प्रेम करता है। लड़की ने बात करने से मना कर दिया था। प्रेमिका को डराने व दबाव में लेने के लिए उसने फेसबुक पर लाइव होकर पंखे में फंदा लगाकर लटकने का नाटक किया। बाद में मोबाइल फोन बंदकर सो गया। पुलिस ध्रुव को थाने ले आई।