सिद्धार्थनगर जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां के विनय पाण्डेय नामक व्यक्ति के बैंक खाते में अचानक खरबों रुपये आने की खबर फैलते ही इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है।
जानकारी के मुताबिक, विनय पाण्डेय का खाता कोटक महिंद्रा बैंक में है। कुछ समय पहले तक वह इस खाते का सामान्य लेन-देन के लिए उपयोग करते थे, लेकिन अनावश्यक कटौती की शिकायत के चलते उन्होंने खाते का संचालन कम कर दिया था।
दो दिन पहले हुआ बड़ा खुलासा
बीते दो दिन पहले जब विनय पाण्डेय ने अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन से बैलेंस चेक किया, तो उनके होश उड़ गए। खाते में जो बैलेंस दिख रहा था, वह किसी सपने से कम नहीं था। रिपोर्ट के अनुसार, खाते में 37 अंकों की एक राशि दिखाई दे रही थी, जो खरबों रुपये में थी।
नोएडा के मामले जैसी घटना
यह मामला ठीक वैसा ही है जैसा कुछ समय पहले नोएडा में सामने आया था, जहां एक व्यक्ति के खाते में गलती से अरबों रुपये ट्रांसफर हो गए थे। अब सिद्धार्थनगर में भी ऐसा मामला सामने आने के बाद लोगों के बीच जिज्ञासा और चर्चा का माहौल है।
बैंक और खातेधारक दोनों सकते में
अचानक खाते में इतनी बड़ी रकम आने से विनय पाण्डेय खुद भी दंग हैं। उन्होंने बताया कि यह रकम कैसे आई, इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं, बैंक अधिकारियों के लिए भी यह घटना बड़ी चुनौती बन गई है। संभावना जताई जा रही है कि यह किसी तकनीकी गड़बड़ी या बैंकिंग त्रुटि का परिणाम हो सकता है।
क्या है आगे की कार्रवाई?
फिलहाल बैंक की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। ऐसे मामलों में आमतौर पर बैंक जांच कर राशि को वापस कर देते हैं। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से डिजिटल बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस खबर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे ‘लॉटरी’ कह रहा है, तो कोई मजाक में इसे ‘भगवान की कृपा’ बता रहा है। हालांकि, हकीकत यह है कि यह एक गंभीर बैंकिंग त्रुटि है, जिसकी जांच जरूरी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal