रायबरेली। जिले में दिनभर हुई मूसलधार बारिश के बाद जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि कई इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। इसी के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए सड़क पर नाव पर बैठकर नगर पंचायत के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के बावजूद नगर पंचायत ने समय रहते नालियों की सफाई नहीं करवाई, जिससे जल निकासी की व्यवस्था चरमरा गई और नतीजा यह हुआ कि बारिश का पानी सड़कों पर भर गया। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विरोध कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि यदि नगर पंचायत समय रहते सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर देती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न न होती। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल भराव की समस्या से जल्द निजात दिलाई जाए।
जब नगर पंचायत अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि स्थिति को देखते हुए सफाई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लगाया गया है और जल निकासी का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal