Friday , December 5 2025

ड्रोन की अफवाहों के बीच कश्मीरी युवक को ग्रामीणों ने पीटा, दवा लेने आया था पीलीभीत

पीलीभीत के सुनगढ़ी क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक कश्मीरी युवक को संदिग्ध समझकर पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में पता लगा है कि वह दवा लेने पीलीभीत आया था।

पीलीभीत जिले में ड्रोन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। इन अफवाहों के बीच निर्दोष लोग पीटे जा रहे हैं। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक और मामला सामने आया। असम हाईवे किनारे स्थित मीरापुर गांव के पास ग्रामीणों ने एक कश्मीरी युवक को संदिग्ध समझकर पकड़ लिया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई लगा दी। इसके बाद सुनगढ़ी थाने की पूरनपुर चौकी ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू की। युवक से पूछताछ की।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में युवक ने खुद को जम्मू-कश्मीर का निवासी बताया है। युवक ने बताया कि वह ऑनलाइन विज्ञापन देखने के बाद दवा लेने के लिए पीलीभीत आया था। जम्मू से वह ट्रेन से बरेली तक आया। इसके बाद बृहस्पतिवार सुबह बरेली से बस में सवार होकर पीलीभीत पहुंचा। बस ने उसे मीरापुर गांव के पास हाईवे पर उतार दिया। तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। युवक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जम्मू पुलिस और उसके परिजनों से संपर्क किया है। 

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …