Ghaziabad News: गाजियाबाद में शुक्रवार को अचानक एक गत्ते के गोदाम में आग लग गई। कुछ ही देर में आग गोदाम के सभी हिस्सों में फैल गई। अचानक लगी आग के कारण उठे धूंए के गुब्बार और लपटों को देख मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।
Ghaziabad News: गाजियाबाद में शुक्रवार को अचानक एक गत्ते के गोदाम में आग लग गई। कुछ ही देर में आग गोदाम के सभी हिस्सों में फैल गई। अचानक लगी आग के कारण उठे धूंए के गुब्बार और लपटों को देख मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। आग के कारण गोदाम में रखा गत्ता जल गया। फिलहाल आग किस कारण से लगी इसकी जांच की जा रही है।
गत्ते के गोदाम में लगी आग
गाजियाबाद के शिब्बनपुरा स्थित जितेन्द्र एंटरप्राइजेज का एक गत्ते का गोदाम है। इस गोदाम में गत्ता और कबाड़ का सामान रखा रहता है। बताया गया है कि शुक्रवार तड़के इस गोदाम में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने गोदाम को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि आग की तेज लपटें दूर तक देखी जा सकती थी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने तुरंत आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।
घंटों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस ने मामले की जानकारी ली। इस दौरान दमकल विभाग की टीम ने एक दमकल की गाड़ी की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण गोदाम में रखा सारा सामान जल गया। इस दौरान दमकल विभाग की टीम ने गोदाम के आस-पास बने अन्य जगहों पर भी पानी का छिड़काव किया, ताकि आग ओर ना फैल सकें। वहीं इस मामले में दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तड़के लगभग साढ़े चार बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal