गोरखपुर में बदइंतजामी पर प्रशिक्षु महिला सिपाहियों ने प्रदर्शन किया। मामले में सेनानायक और प्लाटून कमांडर को सस्पेंड कर दिया गया। डीआईजी पीटीएस प्रतीक्षारत हैं। निहारिका शर्मा को 26 वीं वाहिनी का प्रभारी सेनानायक बनाया गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
गोरखपुर के बिछिया स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी ट्रेनिंग सेंटर में अव्यवस्थाओं से नाराज 2023 बैच की 598 प्रशिक्षु महिला सिपाहियों ने बुधवार सुबह जमकर हंगामा किया। वे खराब भोजन, पानी की कमी के अलावा आरटीसी प्रभारी द्वारा अभद्रता किए जाने और बाथरूम के पास सीसीटीवी लगाने का आरोप लगा रही थीं। प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रशिक्षुओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी होने पर शासन ने देर शाम सेनानायक आनंद कुमार और प्लाटून कमांडर संजय राय को निलंबित कर दिया।
वहीं गोरखपुर पीटीएस के डीआईजी एवं प्रधानाचार्य रोहन पी. कनय को प्रतीक्षारत किया गया है। कानपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व स्टोर में तैनात निहारिका शर्मा को 26वीं वाहिनी पीएसी का प्रभारी सेनानायक बनाया गया है।
26 वीं वाहिनी पीएसी कैंपस स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 2023 बैच की नागरिक पुलिस की 598 प्रशिक्षु सोमवार से ट्रेनिंग कर रही हैं। बुधवार सुबह करीब छह बजे ये प्रशिक्षु कमांडेंट कार्यालय के सामने एकत्र हो गई और बुनियादी सुविधाओं की कमी की बात कहते हुए प्रदर्शन करने लगीं। उनका आरोप था कि शिकायत करने पर आरटीसी प्रभारी संजय राय गाली और धमकी देते हैं।
एडीजी को भेजा गोरखपुर
प्रशिक्षओं द्वारा प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही डीजीपी राजीव कृष्ण ने पीएसी के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने एडीजी पीएसी आरके स्वर्णकार को तत्काल गोरखपुर भेजा, जो महिला सिपाहियों की समस्याओं को दूर कराने की कवायद में जुटे हैं।
प्रेग्नेंसी टेस्ट के आदेश ने पहले ही बिगाड़ दी थी बात
दरअसल, पीटीसी की ट्रेनिंग लेने आईं महिला प्रशिक्षुओं में आक्रोश तो चार दिन पहले प्रेग्नेंसी टेस्ट के आदेश से ही शुरू हो गया था। बिछिया में ट्रेनिंग शुरू होने के बाद परिसर में अव्यवस्था और भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने उन्हें और भड़का दिया। फिर जिसे अपनी पीड़ा सुनाने गईं, उसने हमदर्दी या उपाय सुझाने के बजाय डांट-डपट दिया।
ऐसे में प्रशिक्षुओं को अपनी बात सुनाने के लिए आंदोलन करना ही एकमात्र विकल्प समझ में आया। पीटीसी में महिला प्रशिक्षुओं की ट्रेनिंग सोमवार से शुरू हुई थी। उससे पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण होना था। पीएसी गेट पर प्रदर्शन कर रहीं कुछ महिला प्रशिक्षुओं ने बताया कि डीआईजी रोहन पी ने स्वास्थ्य जांच के दौरान गर्भावस्था जांच के भी निर्देश जारी कर दिए थे। हालांकि, मामले की जानकारी के बाद आईजी ट्रेनिंग चंद्र प्रकाश ने डीआईजी का आदेश निरस्त कर दिया।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal