बरेली में बुधवार सुबह करीब नौ बजे काले बादल छा गए। सुबह 10 बजे से बारिश शुरू हो गई। शहर से लेकर देहात करीब डेढ़ घंटे बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया।
बरेली में बीते एक सप्ताह से उमस और गर्मी से बेहाल लोगों के लिए बुधवार की सुबह राहत लेकर आई। सुबह करीब 10 बजे से बारिश शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे जहां लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली, वहीं शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या से दिक्कत हुई है। नाले उफनाने से सड़कों पर जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना जताई है। बारिश के बाद पुराना शहर, सतीपुर, सुभाषनगर, सूफीटोला, हजियापुर, जगतपुर, एजाजनगर गौंटिया, मॉडल टाउन, बाकरगंज, किला और कटघर में जलभराव से लोग जूझते नजर आए। सावन की शिवरात्रि पर बारिश के बीच कांवड़िये भीगते हुए शिवालयों तक पहुंचे। जलभराव के कारण उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बारिश के दौरान शाहदाना उपकेंद्र के कांकरटोला, बजरिया इनायतगंज, जगतपुर उपकेंद्र के एजाज नगर गौंटिया, आकाशपुरम, सिविल लाइंस प्रथम उपकेंद्र के सिटी स्टेशन, चौपला, तृतीय के खुर्रम गौंटिया, सेटेलाइट व अमर उजाला फीडर पर बिजली कटौती से उपभोक्ता प्रभावित हुए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal