Saturday , December 6 2025

रो पड़ीं नर्सें: सड़क किनारे मिला बच्चा, एक माह रहा भर्ती, नवजात को आगरा एडॉप्शन सेंटर भेजते हुए निकले आंसू

अलीगढ़ में अगले 15 दिनों में अपना नवजात एडॉप्शन सेंटर शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत परिसर में एक भवन किराये पर लिया गया है।

अलीगढ़ जिला महिला अस्पताल में एक महीने के नवजात बालक को अस्पताल से रवाना करते समय नर्सें फफक-फफक कर रो पड़ीं। यह नवजात 21 जून को अकराबाद क्षेत्र में सड़क किनारे मिला था, उस समय वह केवल चार दिन का था।

चाइल्ड वेलफेयर समिति ने अकराबाद पुलिस की मदद से बालक को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां एसएनसीयू (सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट) वार्ड में एक महीने तक सघन चिकित्सा में रहने के बाद बालक पूरी तरह स्वस्थ हो गया। इस दौरान उसकी देखभाल करने वाली नर्सों का उससे गहरा लगाव हो गया था। बालक को अब आगरा स्थित एडॉप्शन सेंटर भेजा गया है।

बाल कल्याण समिति के गौरव चंदेल ने बताया कि 21 जून को यह बालक सड़क किनारे एक बाइक सवार को रोता हुआ मिला था, जिसके बाद उसने उसे उठाया। बालक फेफड़ों में संक्रमण का शिकार था, लेकिन इलाज के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गया। 19 जुलाई को उसे आगरा के एडॉप्शन सेंटर में भेजा गया है।

अलीगढ़ में जल्द शुरू होगा नवजात एडॉप्शन सेंटर
अलीगढ़ में अगले 15 दिनों में अपना नवजात एडॉप्शन सेंटर शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत परिसर में एक भवन किराये पर लिया गया है। इस सेंटर में छह आया, एक नर्स, एक डॉक्टर और एक मैनेजर सहित स्टाफ की तैनाती की गई है। इसका संचालन चाइल्ड लाइन समिति द्वारा किया जाएगा, जिससे भविष्य में ऐसे बच्चों को स्थानीय स्तर पर ही सहायता मिल सकेगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …