अलीगढ़ में अगले 15 दिनों में अपना नवजात एडॉप्शन सेंटर शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत परिसर में एक भवन किराये पर लिया गया है।
अलीगढ़ जिला महिला अस्पताल में एक महीने के नवजात बालक को अस्पताल से रवाना करते समय नर्सें फफक-फफक कर रो पड़ीं। यह नवजात 21 जून को अकराबाद क्षेत्र में सड़क किनारे मिला था, उस समय वह केवल चार दिन का था।
अलीगढ़ में जल्द शुरू होगा नवजात एडॉप्शन सेंटर
अलीगढ़ में अगले 15 दिनों में अपना नवजात एडॉप्शन सेंटर शुरू हो जाएगा। इसके लिए जिला पंचायत परिसर में एक भवन किराये पर लिया गया है। इस सेंटर में छह आया, एक नर्स, एक डॉक्टर और एक मैनेजर सहित स्टाफ की तैनाती की गई है। इसका संचालन चाइल्ड लाइन समिति द्वारा किया जाएगा, जिससे भविष्य में ऐसे बच्चों को स्थानीय स्तर पर ही सहायता मिल सकेगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal