Yamuna Expressway Bus Accident: बस में सवार 29 यात्रियों को चोटें आई हैं, जिसमें से चार लोगों को गंभीर चोटें हैं। दुर्घटना में 25 लोगों को सामान्य चोटें आई हैं। पुलिस ने सभी घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए सीचसी टप्पल व कैलाश के जेवर अस्पताल में भर्ती किया है।

एक डबल डेकर बस ने पीछे से एक ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक की मौत हो गई और बस सवार 29 यात्री घायल हो गए। जिसमें से चार गंभीर बताए जा रहे हैं। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खैर के सीओ वरूण सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के थाना टप्पल अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के 53 किलोमीटर माइल स्टोन के निकट सुबह करीब पांच बजे कानपुर से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस ने आगे जा रहे एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal