Saturday , December 6 2025

Shahjahanpur News: युवती ने फंदे से लटककर दी जान, नौकरी छूटने से थी परेशान, पिता बोले- बड़ी होनहार थी बेटी

निधि पिछले दो साल से दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी। तीन महीने पहले उसकी नौकरी छूट गई। इसके बाद घर वापस आई गई। पिता के मुताबिक नौकरी छूटने व बीमारी से परेशान थी। इसी के चलते उसने जान दे दी।

निधि का फाइल फोटो – फोटो

शाहजहांपुर के आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला ख्वाजा फिरोज की रहने वाली 24 वर्षीय निधि ने शनिवार शाम कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। उसके पिता यशपाल के अनुसार, तीन माह पूर्व दिल्ली में नौकरी छूटने व अपनी बीमारी से परेशान थी।

यशपाल ने बताया कि निधि ने बीबीए किया था। पिछले दो साल से दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी। कंपनी दूसरी जगह शिफ्ट हो गई तो उसकी नौकरी छूट गई थी। इसके बाद बेटी घर चली आई और बच्चों को कोचिंग पढ़ाने लगी थी। शनिवार की शाम करीब पांच बजे सत्संग जाने से पहले निधि ने परिवार को चाय बनाकर पिलाई थी।

इसके बाद परिजन रोजा थाना क्षेत्र में स्थित हथौड़ा गांव सत्संग में चले गए। इस बीच घर पर अकेली निधि ने कमरा बंद कर अंदर पंखे के कुंडे से लटककर जान दे दी। बच्चों ने खिड़की से झांका तो निधि फंदे से लटकी हुई थी। भतीजे ने फोन कर सूचना दी। दरवाजा तोड़कर शव को उतारा गया।

यशपाल ने बताया कि बेटी निधि बड़ी होनहार थी। हरदोई की एक बैंक में काम कर चुकी थी। इसके बाद नौकरी मिलने पर दिल्ली चली गई थी। अभी पुलिस भर्ती की परीक्षा भी दी थी। इस साल उसकी शादी करने की योजना थी, लेकिन उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। 

युवती ने फंदा लगाकर दी जान
कांट क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी ने शनिवार रात कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह जानकारी होने पर किशोरी के परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व 17 वर्षीय किशोरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ घर से चली गई थी। परिजनों ने किशोरी की तलाश की, लेकिन उसके न मिलने पर थाने पहुंच पुलिस को पूरी बात बताई। मामले में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आरोप लगाया था कि युवक उनकी नाबालिग पुत्री को भगा ले गया है। पांच जून को पुलिस ने दोनों को तलाश लिया। युवक को जेल भेज दिया था और किशोरी को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया था। इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …