Saturday , December 6 2025

“पाकिस्तानी मिसाइलें कितनी दूर जा सकती हैं? जानिए अमेरिका कितना सुरक्षित है”

Pakistan Nuclear Ballistic Missile: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान अपनी परमाणु ताकत बढ़ा रहा है। पाकिस्तान एक परमाणु मिसाइल बनाने पर काम कर रहा है, जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होगी। इस मिसाइल की क्षमता अमेरिका तक मार करने की होगी, ऐसे में पाकिस्तान की मिसाइल अमेरिका के लिए खतरा बन सकती है।

Pakistan ICBM Missile: अमेरिका की खुफियों एजेंसियों को पता चला है कि पाकिस्तान एक परमाणु मिसाइल विकसित करा है, जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होगी। फॉरेन अफेयर्स की रिपोर्ट से पाकिस्तान के नए परमाणु कार्यक्रम का खुलासा हुआ। यह रिपोर्ट न्यूक्लियर एक्सपर्ट विपिन नारंग और प्रणय वड्डी ने लिखी है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान लंबी दूरी तक मार करने वाली इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बना रहा है। यह मिसाइल परमाणु हथियार भी ले जा सकेगा। अगर पाकिस्तान ने यह मिसाइल बन ली तो सबसे बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि यह मिसाइल अमेरिका तक पहुंचने में सक्षम होगी। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने इस मिसाइल को बनाने का काम और तेज कर दिया है। मिसाइल बन जाने से पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का स्टॉक और मजबूत हो जाएगा।

कितनी है मिसाइल की मारक क्षमता?

इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) की मारक क्षमता 5500 किलोमीटर की दूरी से भी ज्यादा है। यह मिसाइल परमाणु हथियारों के साथ हमला करने में भी सक्षम होगी। और वे परमाणु या पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम हैं। अमेरिका, रूस, चीन और उत्तर कोरिया के पास ऐसी मिसाइल हैं। अगर पाकिस्तान ने यह मिसाइल बना ली तो वह भी इन देशों की सूची में शामिल हो जाएगा और न्यूक्लियर मिसाइल बनाने के मामले में भारत से आगे निकल जाएगा। पाकिस्तान के पास अभी लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल शाहीन-III, जिसकी मारक क्षमता 2700 किलोमीटर है। साल 2022 में पाकिस्तान ने इस मिसाइल का टेस्ट किया था। इस मिसाइल से पाकिस्तान भारत के कई शहरों को टारगेट कर सकता है, लेकिन पाकिस्तान का मानना है कि अगर अमेरिका को टारगेट करना हो तो न्यूक्लियर मिसाइल काम आएगी।

पाकिस्तान ने मिसाइल बना ली तो क्या करेगा अमेरिका?

US इंटेलिजेंस की ओर से फॉरेन अफेयर्स को बताया गया है कि अगर पाकिस्तान ने परमाणु मिसाइल बना ली तो वह अमेरिका को निशाना बनाने में सक्षम हो जाएगा। जो देश परमाणु मिसाइल बनाकर अमेरिका को टारगेट करने की मंशा रखता है, वह दुश्मन ही कहलाएगा। चीन, रूस और नॉर्थ कोरिया के पास परमाणु मिसाइल है और वे अमेरिका के विरोधी हैं। अगर पाकिस्तान ने परमाणु मिसाइल बना ली तो अमेरिका उसे परमाणु विरोध मानेगा। और अपना परमाणु विरोधी घोषित कर देगा। अमेरिका के पास पाकिस्तान को परमाणु विरोधी घोषित करले के अलावा कोई विकल्प ही नहीं है। हालांकि पाकिस्तान दावा करता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम भारत के लिए है, लेकिन अगर मिसाइल अमेरिका तक पहुंच सकती है तो अमेरिका पर हमला भी हो सकता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …