Saturday , December 6 2025

Motorola Edge 60 Pro की सेल शुरू, कीमत पर 7000 रुपये की छूट; जानें डील्स एंड ऑफर्स

Motorola Edge 60 Pro Sale Price: मोटोरोला एज 60 प्रो को खरीदने का सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपके पास एक अच्छा मौका है। सेल के दौरान मोटो एज 60 प्रो को छूट के साथ बेचा जा रहा है। आइए जानते हैं कि इसे कितने कम रुपये में खरीद सकते हैं?

Motorola Edge 60 Pro Sale Price and Discount Offers: मोटोरोला की कोशिश भारतीय बाजार में खास जगह बनाने की है। पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक फीचर्स और अलग-अलग सेगमेंट के फोन भी कंपनी की ओर से लॉन्च किए जा रहे हैं। मोटोरोला एज सीरीज के तहत कई नए स्मार्टफोन ने मार्केट में अपनी जगह बना ली है। मोटोरोला एज 60 सीरीज में मोटो एज 60 प्रो शामिल है जिसे आप सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि मोटोरोला एज 60 प्रो की कीमत पर कितनी छूट मिल रही है और किन-किन ऑफर्स के जरिए फोन सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Moto Edge 60 Pro Key Specs

  • डिस्प्ले- 6.7 इंच
  • रियर कैमरा- 50MP + 50MP + 10MP
  • फ्रंट कैमरा- 50MP
  • बैटरी- 6000 mAh
  • रैम- 12 GB RAM
  • स्टोरेज- 256 GB ROM
  • प्रोसेसर- Dimensity 8350

Motorola Edge 60 Pro Price Discount

मोटोरोला एज 60 प्रो का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसकी कीमत पर 18 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इस फोन को आप बिना किसी ऑफर को अप्लाई किए 7000 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। मोटो एज 60 प्रो 36,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Motorola Edge 60 Pro Bank Offers

एक्सिस बैंक सुपरमनी रुपये सीसी UPI लेनदेन पर 500 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। Flipkart Axis Bank Credit Card का इस्तेमाल करके आप 5 प्रतिशत कैशबैक हासिल कर सकते हैं। नो कॉस्ट EMI ऑप्शन के जरिए फोन को खरीदा जा सकता है। अधिक छूट के लिए अन्य ऑफर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Motorola Edge 60 Pro Exchange Offer

एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर से मोटोरोल एज 60 प्रो को खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन पर 21,800 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसा पुराना फोन जिसकी कंडीशन अच्छी हो और वो लेटेस्ट मॉडल की लिस्ट में आता हो, आप उसे छूट के साथ खरीद सकते हैं। टर्म्स एंड कंडीशन के तहत आने वाले एक्सचेंज फोन पर पूरे-पूरे 21,800 रुपये भी मिल सकते हैं। ऐसे में आपके लिए स्मार्टफोन और भी सस्ता हो सकता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …