Saturday , December 6 2025

ट्रेन के अंदर सूटकेस में था तीन दिन का मासूम, जान बचाने में लगी डॉक्टरों की टीम

New Born Baby Found In Train: पटना-चंडीगढ़ ट्रेन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, मुरादाबाद साल एक ट्रेन में सूटकेस में तीन दिन का नवजात बच्चा मिला। बच्चे की हालत गंभीर है और उसे मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उसकी लगातार निगरानी कर रही है।

New Born Baby Found In Train: मां के कलेजे का टुकड़ा उसका बच्चा होता है। हालांकि आजकल ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिन्हें सुनकर रूह कांप उठती है। अब एक ट्रेन में तीन दिन का मासूम बच्चा सूटकेस से बरामद किया गया है। बच्चे की हालत गंभीर है और उसकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों की एक टीम लगातार कोशिश कर रही है।

ANI को एक अधिकारी ने बताया कि 22 जून को पटना-चंडीगढ़ ट्रेन के एक रेलवे कोच में तीन दिन का नवजात बच्चा एक सूटकेस में लावारिस हालत में मिला। बच्चे की बरामदगी के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

डॉक्टर ने कहा- बच्चे की हालत गंभीर

मुरादाबाद की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. निर्मला पाठक ने बताया कि नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे मुरादाबाद जिला अस्पताल में गहन चिकित्सा देखभाल में रखा गया है। एएनआई से बात करते हुए सीएमएस पाठक ने कहा, “नवजात शिशु को रेलवे के डॉक्टरों और कर्मचारियों द्वारा 22 जून को सुबह 2 बजे के आसपास लाया गया था। बच्चा रेलवे कोच में एक सूटकेस में पाया गया था। आगमन पर वह गंभीर हालत में था और अब भी वैसा ही है।”

उन्होंने बताया कि बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और एंटीबायोटिक्स दी जा रही हैं। डॉक्टरों और बाल रोग विशेषज्ञों की एक टीम उसकी गहन निगरानी कर रही है। नवजात शिशु लड़का है और तीन दिन का है। अधिकारियों को अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि नवजात को ट्रेन में किसने छोड़ा।

अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ट्रेन में बैग में रखकर बच्चे को छोड़ा किसने? बच्चे के रोने की आवाज सुनकर यात्रियों ने इसकी सूचना GRP को दी थी, जिसके बाद अधिकारियों को सूचित किया गया और तुरंत बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि जिस बैग में नवजात को रखा गया था, उसमें से एक मोबाइल सिम कार्ड भी बरामद हुआ है। अब इसी सिम कार्ड के जरिए GRP बच्चे के परिजनों की तलाश कर रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …