Saturday , December 6 2025

ग्रेटर नोएडा में 25 हजार के इनामी को लगी गोली, जानें गौ तस्करी से क्या है कनेक्शन

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 25 हजार का इनामी निकला गौ तस्कर। लग्जरी गाड़ियों की मदद से करता था तस्करी। पुलिस मुठभेड़ में आज सुबह किया गया गिरफ्तार। पढ़े ग्रेटर नोएडा से प्रवीण विक्रम सिंह की रिपोर्ट।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई। सेक्टर 148 मेट्रो के समीप से जाने वाले रास्ते पर 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगने की खबर मिली है। घायल बदमाश की पहचान शाहिद के रूप में हुई है। वह दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जाकिर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। बदमाश शाहिद गौ तस्करी की घटना को अंजाम देता था और लंबे समय से फरार चल रहा था। बता दे कि गौ तस्करी के लिए शाहिद महंगी लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करता था, ताकि पुलिस का शक उस पर न जाए।

लग्जरी कार का करते थे इस्तेमाल

गौ तस्करी करने के लिए आरोपी बदमाश लग्जरी कार का इस्तेमाल करते थे। जिससे कि पुलिस को उन पर शक ना हो। बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस के अलावा अर्टिगा कार भी बरामद की गई है। बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था।

मुखबिर से मिली थी खास सूचना

नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी डॉक्टर विपिन यादव ने बताया कि गोली से घायल हुए बदमाश शाहिद के संबंध में मुखबिर से खास सूचना मिली थी। इसी आधार पर सेक्टर 148 के पास चैकिंग की जा रही थी। कार में सवार शाहिद जब आता हुआ दिखा तो उसके रोकने का प्रयास किया गया। उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी, जवाबी कार्रवाई में उसको गोली लगी है।

चेन स्नेचर को भी लगी गोली

पिछले 12 घंटे के अंदर नोएडा ग्रेटर नोएडा में लगातार दूसरी मुठभेड़ हुई है। देर रात सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो चैन स्नेचर को गोली लगी थी। दोनों बदमाश राह चलते लोगों से मोबाइल लूट लेते थे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …