Saturday , December 6 2025

गाजियाबाद के मुरादनगर में थाने के सामने गोली मारकर हत्या, कोतवाल समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मुरादनगर में थाने के सामने रवि नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक के परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर हंगामा किया है, वहीं सभी आरोपी फरार है। पढ़ें गाजियाबाद से सचिन अहलावत की रिपोर्ट।

Ghaziabad News: गाजियाबाद में कार सवार युवकों ने एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है। पुलिस में एक मामले की शिकायत लेकर जा रहे एक युवक पर थाने के सामने ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में ताजा अपडेट मिला है कि मुरादनगर थाना के SHO समेत तीन पुलिसकर्मियों को  सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि गुरुवार सुबह काफी संख्या में मृतक के परिजन और ग्रामीण थाने के गेट पर एकत्र हो गए और शव रखकर हंगामा कर रहे हैं। परिजनों की मांग है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।

कोतवाल सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

गुरुवार की सुबह मृतक युवक के परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण थाने पर एकत्र हो गए। इस दौरान लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को थाने के सामने रखकर हंगामा किया है। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी ग्रामीण और परिजनों को समझने का प्रयास करने में जुटे रहे। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुरादनगर थाने के कोतवाल सहित तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और मृतक रवि के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के पास जा रहा था शिकायत करने

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित गांव मिल्क रावली निवासी रवि बुधवार रात अपने घर पर था। बताया गया है किसी बात को लेकर उसका एक युवक मोंटी से विवाद हो गया। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर दूसरे युवक मोंटी ने अपने साथी के साथ उसके घर रवि के घर के बाहर हंगामा और मारपीट कर दी। इस पर आरोपियों की शिकायत करने के लिए रवि मुरादनगर थाने जा रहा था। बताया गया है कि दूसरे पक्ष के युवक भी थाने पहुंच गए। इसी दौरान आरोपियों ने रवि पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर अफरा तफरी फैल गई।

थाने के सामने हुई फायरिंग में लगी गोली

इस दौरान हुई फायरिंग में रवि गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। आनन फानन में घायल युवक रवि को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक रवि के परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पर एकत्र हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की सूचना ली।

थाने के गेट के सामने शव रखकर हंगामा

पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश करने करने में जुटी है। वहीं गुरुवार की सुबह मृतक युवक के परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण थाने पर एकत्र हो गए। इस दौरान लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को थाने के सामने रखकर हंगामा किया है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी ग्रामीण और परिजनों को समझने का प्रयास करने में जुटे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …