Unnao Kids Murder Case: उन्नाव में दो बच्चों की हत्या करने वाले कातिल पिता रोहित ने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने चार किलो चावल बेचकर जहर और कोल्डड्रिंक खरीदी थी। बच्चों के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है।
Unnao Children Murder: उन्नाव के पुरवा के रम्माखेड़ा गांव में पत्नी और साली को सबक सिखाने के लिए अपने दो मासूम बच्चों की जहर देकर हत्या करने वाले कातिल पिता रोहित के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सीओ ने हत्यारोपी को घटनास्थल पर ले जाकर दोबारा जांच की। हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि चार किलो चावल 125 रुपये में बेचकर वह जहर और कोल्डड्रिंक खरीदकर लाया था। बच्चों के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई है। पिता पुलिस हिरासत में और मां वन स्टॉप सेंटर में होने से अंतिम संस्कार में नहीं आ सके। बाबा ने कांपते हाथों से शव दफनाए।
पुरवा कोतवाली इलाके के रम्माखेड़ा गांव निवासी रोहित का 12 जून को पत्नी नेहा और साली निकिता से विवाद हुआ था। रोहित ने पुलिस को बताया था कि पत्नी ने चप्पलों से पिटाई की थी। इसका बदला लेने के लिए सोमवार को उसने अपनी ढाई साल की बेटी सोनाक्षी और छह माह के बेटे रितिक को कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया था।
दोनों को खेत लेकर गया, जहां मौत हो गई थी। उसने चार दिन से मायके में रह रही पत्नी नेहा और साली निकिता पर बच्चों की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर नेहा को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि जांच में घटना की पुष्टि न होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रोहित ने दोनों बच्चों को जहर देकर हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया था।
बाबा ने किया अंतिम संस्कार
पत्नी नेहा पर लगाया अपने ही बच्चों की हत्या का आरोप निराधार मिलने के बाद उसे सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था। बाद में वन स्टॉप सेंटर भेज दिया था। मंगलवार को भाई-बहन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शाम तीन बजे शव गांव पहुंचे और उसके बाद बाबा अमृतलाल ने अंतिम संस्कार किया।
उन्नाव के पुरवा की कोतवाली के रम्माखेड़ा गांव में सोमवार सुबह करीब दस बजे दो मासूम बच्चों (छह माह का बेटा और ढाई साल की बेटी) की उनके ही पिता ने हत्या कर दी। खेत में ले जाकर कोल्डड्रिंक में कीटनाशक घोलकर दोनों को पिला दिया। उसने चार दिन पहले उसे चप्पल से पिटाई करने के बाद मायके गई पत्नी को फंसाने के लिए वारदात को अंजाम दिया।
पत्नी से अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए रोहित ने ऐसी साजिश रची कि पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई। रोहित सोमवार सुबह करीब दस बजे दोनों बच्चों के लेकर खेत गया और दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद ग्रामीणों को जानकारी दी कि मायके गई पत्नी ने फोन करके बच्चों को देखने के बहाने उसे खेत बुलवाया। कुछ ही देर में पत्नी नेहा, साली (पत्नी की बहन) निकिता के साथ बाइक से खेत पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि खेत में बातचीत के दौरान दोनों बच्चे नेहा पास थे। तभी वह फसल में घुसे छुट्टा मवेशियों को भगाने चला गया। लौटकर आया तो दोनों बच्चे छटपटा रहे थे। शरीर में ऐठन शुरू हो गई। इसके बाद पत्नी और साली वहां से भाग गईं। जब तक बच्चों को अस्पताल लेकर जा रहा था तब तक दोनों की मौत हो गई।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal