IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट से पहले ही इंग्लैंड के 2 तेज गेंदबाज चोटिल हैं। जिसमें जोफ्रा आर्चर और गए एटकिंसन का नाम शामिल है। अब एक और खिलाड़ी भी इंजर्ड हो गया है। ऐसे में इस खिलाड़ी के भी पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के संकेत मिल रहे हैं।
IND vs ENG: टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लिश टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हेडिंग्ले टेस्ट से पहले ही इंग्लैंड के 2 तेज गेंदबाज चोटिल हैं। जिसमें जोफ्रा आर्चर और गए एटकिंसन का नाम शामिल है। अब एक और खिलाड़ी भी इंजर्ड हो गया है। ऐसे में इस खिलाड़ी के भी पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के संकेत मिल रहे हैं। इंग्लिश टीम की तेज गेंदबाजी अब बेहद कमजोर नजर आ रही है।
इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का ऐलान हो चुका है। जिसमें तेज गेंदबाज जोश टंग का नाम भी शामिल था। इंडिया ए के खिलाफ जोश इंग्लैंड लायंस टीम का हिस्सा थे। ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार दूसरी पारी में सिर्फ 4 ओवर ही गेंदबाजी करके जोश टंग इंजर्ड हो गए और मैदान से बाहर चले गए। पहली पारी में जोश टंग ने 2 विकेट अपने नाम किया था। ऐसे में उनके प्लेइंग 11 में भी खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी। जोश ने साल 2023 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 12 विकेट दर्ज है।
बेन स्टोक्स की बढ़ी हुई मुश्किलें
जोश टंग से पहले मार्क वुड भी इंजरी के कारण ही इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। जहां टीम इंडिया की बल्लेबाजी में नए चेहरे नजर आ रहे हैं, तो वहीं इंग्लिश टीम की गेंदबाजी में भी नए चेहरे ही नजर आ रहे हैं। इनके अलावा ओली स्टोन भी इंजर्ड हैं। अगर फिलहाल अनुभव के नाम पर टीम में सिर्फ क्रिस वोक्स ही नजर आ रहे हैं। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स भी फिलहाल बेहद कम गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं। इंग्लिश टीम की इस स्थिति को देखकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर को आराम मिला होगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal