Sunday , December 14 2025

Lucknow: प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग में एक और आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

प्रॉपर्टी डीलर पर गोलियां चलाने के मामले में गाजीपुर पुलिस ने एक और आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।

खाना खिलाने के विवाद में प्रॉपर्टी डीलर मुर्सलीन पर गोलियां बरसाने के मामले में गाजीपुर पुलिस ने एक और आरोपी तकरोही निवासी फरमान को शुक्रवार तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास के तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल कार बरामद हुई है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि शुक्रवार तड़के गाजीपुर पुलिस ए ब्लॉक आम्रपाली में वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी उन्हें एक संदिग्ध कार आती दिखी। पुलिस के रुकने का इशारा करने पर चालक फरमान ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस के पीछा करने पर कार खंभे से टकराकर रुक गई। आरोपी पुलिस पर फायरिंग करने लगा, जवाबी कार्रवाई में फरमान के पैर में गोली लग गई। डीसीपी ने बताया कि मुर्सलीन पर फायरिंग में सलमान भी शामिल था। आरोपी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

Check Also

Love Beyond Limits : कन्नौज में प्रेमी का जुनून, गिरफ्तारी के बाद दोबारा प्रेमिका को लेकर हुआ फरार

कन्नौज में प्रेमी के जुनून की गजब कहानी: गिरफ्तारी के बाद फिर उसी प्रेमिका को …