Friday , December 5 2025

गांव में बदहाली का आलम, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

लोकेशन देवरिया यूपी
रिपोर्ट मृत्युंजय प्रसाददेवरिया सदर ब्लॉक के ग्राम हाटा में कई भरस्टाचार की शिकायत की सूचना मिल रही है ग्राम हाटा गांव में बदहाली का आलम देखने कों मिला जहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी स्कूल में हुए जर्जर भवन की हालत, गंदगी की भरमार पर व पानी की समुचित व्यवस्था भी नहीं है विधायलयोंमें,
ग्रमीण शिवम् राव ने संभधित अधिकारी को लिखित सूचना भी दिया है उसके बाद भी अधिकारिओ कों जू तक नहीं सूंघता वही रोड की दशा देनीय और जलपेय की भी व्यवस्था देनीय बताते हुए शिवम् राव ने कहा कि पंचायत भवन में लाइट की सुविधा न होने के ग्रामीण बेहाल है,सरकारी होमियों पेथ दवा का बदहाल नजरा आ रहा है और ग्रामप्रधान द्वारा कई योजनाओं के काम बिना कराए पैसा आवंटित हो चूका है। अगर हमारे ग्राम हाटा का जाँच हो जाए तो भ्रस्टाचार का पोल खुल जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …