Friday , December 5 2025

मुज़फ्फरनगर में 20 साल बाद खूनी बदला: दो सगे भाइयों ने किसान की हत्या कर इंस्टाग्राम पर दी धमकी

20 साल पुरानी रंजिश का बदला लेते हुए दो सगे भाइयों, विक्की और निखिल, ने 55 वर्षीय किसान रविंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.इंस्टाग्राम पर बदला लेने की पोस्ट डालकर पुलिस को खुली चुनौती दी.

Crime In UP: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी है. टांडा मांजरा गांव में 20 साल पुरानी रंजिश का बदला लेते हुए दो सगे भाइयों, विक्की और निखिल, ने 55 वर्षीय किसान रविंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए और बेखौफ होकर इंस्टाग्राम पर बदला लेने की पोस्ट डालकर पुलिस को खुली चुनौती दी. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है.

मामले की गम्भीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें भी गठित कर दी हैं.

20 साल पुरानी रंजिश का बदला

जानकारी के मुताबिक, मृतक रविंद्र सिंह ने 20 साल पहले आरोपियों की मां को गांव से अपने साथ ले गया था. हालांकि, कुछ समय बाद वह वापस लौट आई थीं, लेकिन इस घटना ने विक्की और निखिल के मन में बदले की आग भड़का दी. दोनों भाई लंबे समय से इज्जत के नाम पर बदला लेने की फिराक में थे. सोमवार को मौका पाते ही उन्होंने रविंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी जान ले ली. हत्या के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर अपने कृत्य का ऐलान किया, जिससे पुलिस पर दबाव बढ़ गया है.

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि हत्या का कारण 20 साल पुरानी रंजिश थी, जिसे इंस्टाग्राम पोस्ट ने और पुख्ता किया.

एसएसपी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं. उन्होंने कहा कि टांडा मांजरा गांव में 55 वर्षीय रविंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या की गई. प्राथमिकी में गांव के ही दो सगे भाइयों, विक्की और निखिल, का नाम सामने आया है. दोनों के बीच 10-15 साल पुरानी रंजिश थी, जिसके आधार पर हत्या को अंजाम दिया गया. एसएसपी ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

इलाके में तनावपुलिस तैनात

इस हत्याकांड के बाद टांडा मांजरा गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया है. ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि हत्यारे बेखौफ होकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हैं. पुलिस ने इंस्टाग्राम पोस्ट की भी जांच शुरू कर दी है ताकि आरोपियों के ठिकाने का पता लगाया जा सके.

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …