Saturday , December 6 2025

लखनऊ बस हादसे पर परिवहन मंत्री का एक्शन: दोषी पर होगी कठोर कार्रवाई, परमिट की जांच के आदेश

लखनऊ में किसान पथ पर हुए बस हादसे पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने दुर्घटनाग्रस्त बस के परमिट की जांच करने और नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों के परमिट रद्द करने के भी निर्देश दिए हैं।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को किसान पथ बस दुर्घटना का त्वरित संज्ञान लेकर विभागीय अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर जांच करने व घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। 

उन्होंने कहा, बस दुर्घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगी सरकार किसी भी स्थिति में कार्यों, नियमों व निर्देशों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। 

परिवहन मंत्री ने विभागीय उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को जारी स्पेशल परमिट की विभागीय जांच की जाए। उन्होंने कहा, जानकारी हुई है कि संबंधित बस का लीगल परमिट 22 अक्टूबर को ही समाप्त हो गया था। 

बिना किसी फिटनेस जांच और स्थायी लीगल परमिट जारी किये बगैर बस का संचालन किया जा रहा था। इसमें जो भी कार्मिक दोषी पाया मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि यात्रियों की पूर्ण सुरक्षा के दृष्टिगत बसों के फिटनेस, सेवा शर्तों व नियमों की अनदेखी न हो, जिससे दोबारा ऐसी घटना न होने पाए। उन्होंने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की।

किसान पथ पर भोर में बिहार से दिल्ली जा रही बस में आग लगने की घटना पर परिवहन आयुक्त ने कहा, निजी बसों को सड़क पर मनमानी करने की छूट नहीं मिलेगी। कांट्रैक्ट, आल इंडिया या अन्य कोई परमिट लेकर चलने वाली बसें यदि यात्री अधिक संख्या में बैठाती हैं, जगह-जगह यात्री बैठाए व उतारे जाते हैं और सड़क का नियम यानी ओवर स्पीडिंग आदि करती मिलेंगी तो परमिट निरस्त होगा। 

परिवहन आयुक्त ने कहा, राज्य परिवहन प्राधिकरण को पत्र भेजा है कि जो भी वाहन सड़क का नियम न मानें, उनका परमिट निरस्त कर दिया जाए। वाहनों की जांच और निगरानी को और मजबूत करके घटनाओं पर अंकुश लगाएंगे। 

लखनऊ होकर प्रतिदिन 250 बसों का आवागमन

निजी बसें नियमों को रौंदती हुई चल रही हैं, प्रतिदिन 250 बसों का लखनऊ होकर आवागमन है। इनमें कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट, आल इंडिया टूरिस्ट परमिट और स्टेज कैरिज परमिट की बसें शामिल हैं। 

आमतौर पर बस का नंबर देखकर ही उसे आगे बढ़ा दिया जाता है, कई बार छिटपुट कार्रवाई में सामने आया कि ये बसें यात्रा कैसे करा रही। निजी बस मालिकों की पहुंच इतनी मजबूत है कि बसों को कुछ घंटे बाद ही छोड़ना पड़ता है। कुछ में जुर्माना जमा हुआ तो कई कोर्ट से आदेश ले आए। परिवहन अधिकारी अन्य वाहनों के जांच की खानापूरी करके इन बसों को रोकने-टोकने से बचते हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …