भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान होने के बाद सेना का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद सेना का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां स्थित शुकरू केलर इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। बता दें कि इलाके में आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी, इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम ने घेराबंदी की और संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। गौरतलब है कि पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। जिसके बाद एयरफोर्स ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंक के 9 अड्डों पर मिसाइल हमला किया था। इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
फिलहाल सेना जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में पहलगाम हमले के 3 आतंकियों की तलाश में जुटी है। इसके लेकर आज सेना ने आतंकियों के पोस्टर सार्वजनिक जगहों पर चस्पा कर दिए हैं। वहीं जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 से अधिक आतंकी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी जबकि 17 पर्यटक घायल हुए थे। भारत ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके तहत एयरफोर्स ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंक के 9 ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal