Saturday , December 6 2025

पीएम मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला संदेश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके तहत भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की। भारत के एक्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने पलटवार की कोशिश की, लेकिन भारत ने उसकी हर नापाक हमलों को नाकाम कर दिया। भारत-पाक टेंशन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे।

भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। इस ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला संबोधन होगा। पीएम मोदी रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे और देशावासियों को बड़ा संदेश देंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का देश को पहला संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संबोधन ऐसे समय में होने जा रहा है, जब भारत और पाकिस्तान ने तनाव को कम करने के लिए सीजफायर पर अपनी सहमति जता दी। यह सीजफायर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के बाद हुआ था। इसे लेकर तीनों सेनाओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

9 मई को भारत-पाक के बीच हुआ सीजफायर

आपको बता दें कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 9 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर समझौता हो गया है। अब दोनों देश गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई नहीं करेंगे। हालांकि, उसी दिन पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया और गोलीबारी की।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …