Saturday , December 6 2025

कुत्ते भौंकते रहते हैं…बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी से भड़के भारतीयों के पढ़ें कमेंट

भारत ने पाकिस्तान का पानी रोक दिया तो बिलावल भुट्टो बौखला गया। उसने भारत को गीदड़ भभकी दे डाली, जिससे भारतीय भड़क गए और उन्होंने बिलावल की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। सोशल मीडिया पर वायरल बिलावल भुट्टो के वीडियो पर भारतीयों ने कमेंट किए।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को आक्रामक तेवर दिखाए। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि तोड़ दी। पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं देने का ऐलान कर दिया। भारत के इस कदम से पाकिस्तान बौखला गया। पाकिस्तानी लगातार भारत को गीदड़ भभकियां दे रहे हैं। बेनजीर भुट्टो के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने भी भारत को गीदड़ भभकी दे डाली। बिलावल भुट्टो ने शुक्रवार शाम को शुक्र की एक रैली में सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर भारत को धमकी दी, जिस पर भारतीयों ने ऐसे-ऐसे कमेंट किए, पढ़कर बिलावल की धज्जियां उड़ जाएंगी। भारतीय बिलावल की गीदड़ भभकी सुनकर भड़क गए और उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। गीदड़ भभकी सुनिए और इस पर भारतीयों के रिएक्शन पढ़िए…

रैली में दिया बिलावल ने भड़काऊ भाषण

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि सिंधु दरिया हमारा है और सिंधु दरिया हमारा ही रहेगा। इस दरिया से हमारा पानी बहेगा या उनका (भारत) खून बहेगा। आजादी के बाद से ही पाकिस्तान का हक सिंधु नदी के पानी पर रहा है और रहेगा। भारत को कोई हक नहीं कि वह इस तरह पाकिस्तान का पानी रोक दे।

भारत सिंधु जल संधि नहीं तोड़ सकता और उसके फैसले को पाकिस्तान की आवाम नहीं मानेगी। पाकिस्तान भारत को जवाब देगा। भारत अकेला तय नहीं कर सकता कि सिंधु का पानी किसका है और किसका नहीं? भारत कार्रवाई करेगा तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठैगा। भारत की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …