बिहार में 17 अप्रैल को इंडिया ब्लॉक की बड़ी बैठक बुलाई गई है। बैठक में सीएम फेस और सीट बंटवारे को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के खास कृष्णा अल्लावरु और कन्हैया कुमार बैठक में शामिल होंगे।
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इसको लेकर सभी सियासी दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। एनडीए की बैठक के बाद अब खबर है कि इंडिया ब्लॉक ने भी बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को पटना में बैठक आयोजित होगी। बैठक में कांग्रेस और राजद के अलावा सीपीआई, सीपीआई माले और सीपीआईएम भी शामिल होंगे।
सीएम फेस को लेकर असमंजस
सूत्रों की मानें तो बैठक में सीएम पद को लेकर फैसला हो सकता है। इसके अलावा सीटों के बंटवारे पर भी सहमति बन सकती है। जानकारों की मानें तो बैठक में कांग्रेस की ओर से कन्हैया कुमार, कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार शामिल होंगे। वहीं आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पिछले दिनों सीएम फेस को लेकर कांग्रेस के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे थे।
कांग्रेस के कुछ विधायक तेजस्वी यादव को सीएम बनाने की वकालत कर रहे हैं। तो वहीं कुछ विधायक चुनाव के बाद सीएम पद पर फैसले की बात कह रहे थे। ऐसे में कोई असमंजस की स्थिति में ना रहे और अनर्गल बयानबाजी से बचने के लिए इंडिया ब्लॉक ने यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
यात्रा से बढ़ा टकराव
इससे पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव कांग्रेस की रोजगार दो यात्रा से सियासी कशमकश में है। वे चाहते हैं कि कांग्रेस की चुनावी रणनीति उनके अनुसार हो। जबकि कांग्रेस दिल्ली चुनाव के बाद से ही खुद को एक नये क्लेवर में पेश करने की कोशिश में जुटी है। वक्फ बिल के बाद आरजेडी की कोशिश है कि नीतीश कुमार से छिटका वोट उनकी पार्टी को मिले। जबकि कांग्रेस भी उसमें सेंधमारी करना चाहती है। पिछले दिनों ईद की इफ्तार पार्टी में दोनों पार्टियों से किनारा किया था। आरजेडी की इफ्तार पार्टी में लालू यादव नहीं गए थे। जबकि कांग्रेस की इफ्तार से आरजेडी ने किनारा कर लिया था।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal