Tuesday , December 16 2025

AI ही नहीं, म्यूजिक में भी चीन ने दुनिया को बनाया दीवाना; जानिए कौन है ‘तरारारा गर्ल’ गाओ यीफेई?

गाओ यीफेई (Gao Yifei), जिन्हें ‘तरारारा गर्ल’ के नाम से जाना जा रहा है, सोशल मीडिया पर अपने ट्रंपेट परफॉर्मेंस से धूम मचा रही हैं। वे प्रसिद्ध चीनी गायक झाओ लेई (Zhao Lei) के बैंड की सदस्य हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

हाल ही में अपने AI के कारण चीन काफी चर्चा में रहा है, जिसने फेमस AI मॉडल ChatGPT को जोरदार टक्कर दी है। हालांकि, चीन की उपलब्धियां यहीं तक सीमित नहीं है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चीनी लड़की के ट्रंपेट बजाने के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस लड़की का नाम गाओ यीफेई (Gao Yifei) है, जिसे फैंस ने ‘तरारारा गर्ल’ का नाम दे दिया है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि गाओ यीफेई का पहला वीडियो वीचैट (WeChat) पर अपलोड किया गया था, जो बाद में फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया।

कौन हैं गाओ यीफेई?

गाओ यीफेई एक ट्रंपेट प्लेयर (Trumpeter) हैं और वे फेमल चीनी गायक झाओ लेई (Zhao Lei) के बैंड का हिस्सा हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें वे ट्रंपेट बजाते हुए नजर आ रही हैं। उनकी परफॉर्मेंस को ऑडियंस की जबरदस्त सराहना मिल रही है। गाओ ने यीफेई विशेष रूप से ‘टाइम ऑफ अवर लाइव्स’ (Time of Our Lives) गाने की धुन ट्रंपेट पर बजाकर लोगों का दिल जीता है।

बता दें कि यह गाना झाओ लेई ने 2015 में रिलीज किया था, लेकिन गाओ यीफेई की ट्रंपेट परफॉर्मेंस ने इसे दोबारा सुर्खियों में ला दिया है। खास बात यह है कि गाओ यीफेई खुद किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं हैं, क्योंकि चीन में फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसी साइट्स बैन हैं।

सोशल मीडिया पर आए कमेंट

एक फैन ने एक्स (Twitter) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह ट्रंपेट से भी ज्यादा ट्रंपेट जैसी है! वहीं, एक यूजर ने उनकी स्टेज परफॉर्मेंस का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि यही वह लड़की है जिसे हर कोई ढूंढ रहा है। चीन की गाओ यीफेई, जिसने ट्रंपेट पर कमाल कर दिया।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस लड़की ने सिर्फ 10 सेकंड के लिए ट्रंपेट बजाया, लेकिन उसकी परफॉर्मेंस इतनी सुंदर थी कि पूरी दुनिया उसकी तारीफ कर रही है। वह हर प्रशंसा की हकदार है।

यह भी पढ़ें :Ola, Uber और Rapido पर जारी हुआ नया नियम, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Check Also

Shocking Death Rocks Hamirpur : हमीरपुर में महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका

हमीरपुर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां …