Imad Wasim: पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी।
Imad Wasim: पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है। हालांकि वसीम घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुई टीम की वापसी
ऑलराउंडर इमाद वसीम ने इस साल के शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिताब जीतने अहम योगदान दिया था। इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में शामिल किया गया था। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाया था। इस मेगा इवेंट में दो मैचों में वसीम ने तीन मैचों में केवल 19 रन बनाए थे। उन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट लिए थे। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच लॉडरहिल में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।
सोशल मीडिया पर किया रिटायरमेंट का ऐलान
इमाद वसीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ” मैंने बहुत सोच-विचार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा ही सम्मान की बात रही है।” अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, “आपका अटूट समर्थन, प्यार और जुनून हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहे हैं। मेरे अच्छे और बुरे समय में आपके प्रोत्साहन ने मुझे हमारे प्यारे देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है।”
वसीम ने कहा, “मेरे जीवन का ये अध्याय समाप्त हो रहा है, लेकिन मैं घरेलू और लीग क्रिकेट में खेलना जारी रखूंगा।मुझे उम्मीद है कि मैं नारे तरीके से आप सब का मनोरंजन करता रहूंगा। आप के समर्थन के लिए शुक्रिया।
उन्होंने 55 वनडे मैच में 986 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 44 विकेट लिए हैं। वहीं, उन्होंने 75 टी20 मैच में 554 रन बनाए हैं और 73 विकेट लिए हैं।