Wednesday , January 1 2025

फ्रांस, यूएई और रूस के बाद अब यह देश PM मोदी को करेगा सम्मानित, कारण जानकर आप भी करेंगे प्राउड

Dominica Announced Highest National Honour: कैरेबियाई देश डोमिनिका पीएम मोदी अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेगा। पीएम मोदी को यह सम्मान कोविड के दौरान की गई मदद के लिए दिया जा रहा है।

Dominica Honour PM Modi Highest Honour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करेगा। कैरबियाई देश डोमिनिका ने घोषणा की है कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करेगा। डोमिनिका ने घोषणा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कोविड महामारी के दौरान डोमिनिका की काफी मदद की थी। इससे दोनों देशों में आपसी सहयोग बढ़ा और साझेदारी मजबूत हुई।

पीएम मोदी को यह पुरस्कार डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन देंगी। पीएम मोदी 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जाॅर्जटाउन में होने वाले भारत-कैरिकाॅम शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोमिनिका को कोविड-19 वैक्सीन की 70 हजार डोज उपलब्ध करवाई थीं। इसी के चलते कैरेबियाई देश ने अपने नागरिकों की जान बचाई थी।

क्यों मिल रहा सम्मान?

डोमिनिका ने कहा कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा और सूचना के क्षेत्र दोनों देशों के आपसी सहयोग को भी मान्यता देता है। पीएम मोदी डोमिनिका के सच्चे दोस्त हैं। खासतौर उस समय जब वैश्विक संकट के दौरान हमें जरूरत थी तो उन्होंने हमारी मदद की।

पीएम मोदी ने क्या कहा? 

पीएम मोदी ने डोमिनिका की इस घोषणा पर कहा हमें आज की जियो पाॅलिटिक्स से उत्पन्न हुई वैश्विक समस्याओं और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने डोमिनिका के साथ मिलकर काम करने पर भी जोर दिया। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन और पीएम रूजवेल्ट स्केरिट इंडिया कैरिकाॅम शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। बता दें कि इस मंच के जरिए भारत और कैरेबियाई देश सहयोग के लिए नए अवसरों पर चर्चा करते हैं।

अब तक 14 देश कर चुके हैं सम्मानित

बता दें कि पीएम मोदी को अब तक 14 देश सम्मानित कर चुके हैं। 2016 में सऊदी अरब और अफगानिस्तान, 2018 में फिलिस्तीन, 2019 में यूएई, रूस और मालदीव, 2020 में अमेरिका, 2021 में भूटान और 2023 में फ्रांस पीएम मोदी सर्वोच्च नागरिक सम्मान दे चुका है।

Check Also

जिंदगी पर ब्रेक, सड़कें-रेस्तरां वीरान; क्या है रोपवे प्रोजेक्ट, जिसकी वजह से कटरा 120 घंटे से ठप

Vaishno Devi Rope way Project: बंद का आह्वान करने वाली श्री माता वैष्णों देवी संघर्ष समिति …